प्रहलाद बने लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महुआ। नवनीत कुमार लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ ने प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए महुआ क्षेत्र से भी व्यक्ति को संगठन में जगह दी है। उन्होंने प्रह्लाद कुमार यादव को प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी बनाया है। लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कमेटी का विस्तार करते हुए महुआ अनुमंडल के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत बसरा निवासी प्रहलाद प्रसाद यादव को प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी बनाते हुए उन्हें पार्टी हित में कार्य करने को कहा है। उन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी देते हुए संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की भी जिम्मेवारी सौंपी है। इधर प्रभार मिलते ही प्रह्लाद प्रसाद यादव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पार्टी के संजीत कुमार चौधरी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है और संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अच्छा और सफल कार्यकर्ता भी बताया है।