राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया गयाNRइंडियाNEWSवैशाली: पातेपुर प्रखण्ड के सैदपुर डुमरा माननीय सरपंच परमहंस राय के आवास पर राजद के कद्दावर नेता पुर्व मुखिया डॉ वशिष्ठ राय के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया गया राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में शिविर लगाकर सैकड़ों सदस्य को सदस्यता दी गई जिसमें राजद के नेता अजब लाल राय, लेखा राय, रविन्द्र राय, पवन कुमार, सैदपुर डुमरा पंचायत अध्यक्ष अरविंदर कुमार, मनोज राय, भोला राय, मो० अनवर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर आयोजन सदस्यता कार्य क्रम में भाग लिया और सदस्यता ग्रहण किया,