पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट। पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव से पातेपुर पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों के घर से कुल 16 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ शराब बनाने वाली पाइप लगी कनस्तर, चूल्हा, गैस सिलिंडर आदि को जप्त कर थाने ले आई। हालांकि छापेमारी टीम के मौके पर पहुंचते ही सभी आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस उक्त पांचों धंधेबाजो के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है।
पातेपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव एएलटीएफ की छापेमारी टीम के साथ थाने के ए एस आई मो0 सफिर इमाम पुलिस बल के जवान के साथ छापेमारी कर रहे थे ।इसी दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी प्यारे चौधरी के पुत्र विजय चौधरी द्वारा देशी चुलाई शराब बनाई तथा बेची जाती है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपी के घर समेत आठ लोगो के घर मे छापेमारी कर 16 लीटर देशी शराब के साथ शराब बनाने बाली उपकरण को जप्त कर थाने ले आई। पुलिस उक्त आठ लोगो के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस जब उक्त आरोपी के घर की तलाशी ली तो उसके घर से शराब बनाने का उपकरण, गैस चूल्हा, सिलिंडर तथा एक गैलन में तीन लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वही बगल के घर मे छपेमारी के दौरान भारी मात्र में बरामद छोआ को मौके पर ही विनष्ट किया गया है।