पातेपुर से अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की रिपोर्ट। पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के बलीगांव स्थित अपने ससुराल पहुंचे युवक को शराब पीकर अपने पत्नी के साथ गाली गलौज एवं हंगामा करना महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देकर जेल भेजवा दिया. गिरफ्तार युवक अरुण साह सराय थाना क्षेत्र के महमदपुर बुजुर्ग गांव निवासी राजदेव साह का पुत्र था.
इस संबंध में जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बलीगांव गांव में एक युवक अपने ससुराल में शराब के नशे में धूत्त होकर अपनी पत्नी तथा ससुराल वाले के साथ गाली गलौज एवं हंगामा कर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त युवक पुलिस के सामने भी लोगो के साथ गालीगलौज कर रहा था. पुलिस उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर पातेपुर थाना पहुंची जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उक्त युवक के शरीर मे एल्कोहल पाए जाने की पुष्टि हुई.