बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता– नयागांव (सारण)बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान चौथे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन नयागांव थाना के एएसआई गीतेश प्रसाद एवं हवलदार मनोज कुमार की उपस्थिति में गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव के परिसर में गुरुवार को किया गया जिसमे शराबबंदी, नशामुक्ति,दहेजप्रथा एवं बाल विवाह मुख्य मुददे शामिल किया गया था इस कार्यक्रम का शुरुआत गोगल सिंह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह संगीत शिक्षक देवानन्द ठाकुर ने अपनी गीत!अगिया दहेज के कइसन तेज हो गइल बेटी जलमावल परहेज हो गइल, बाप भइलन कंस से भी कसाई आपन जलमका के दिहले वध कराई,कइसन बाबू माई के करेज हो गइल।मंच संचालन परवेज अनवर ने किया इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के डीएन सीनियर सेकेंडरी महमूद चक,राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय,कन्या मध्य विद्यालय तथा गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें उपस्थित छात्र छात्राएं ने अपने वक्तव्य में नशा मुक्ति, शराबबंदी ,दहेजप्रथा व बालविवाह पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त किया।प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी को तीन ग्रुप में बांटा गया था जिसमें वर्ग छह से आठ में डीएन सीनियर सेकेंडरी के पंकज कुमार सिंह को प्रथम व राज राठौर को द्वितीय,वर्ग 9से 10 में गोगल सिंह विद्यालय के सृष्टि कुमारी को प्रथम सोनी को द्वितीय एवं डीएन सेकेंडरी की अनुप्रिया को तृतीय स्थान मिला वहीं इंटर में गोगल सिंह इंटर कॉलेज की विभा कुमारी को प्रथम प्रियांश कुमारी को द्वितीय तथा नंदिता शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसमें मुख्यरूप से डॉ जागेश प्रसाद सिंह,शिवशंकर प्रसाद,रवि शंकर, डॉ सुधांशु रजक,बंदना कुमारी,सीमा कुमारी, राजीव रंजन,मनीष कुमार, राजीव रंजन प्रसाद,उमेश कुमार, रामस्वरूप राय,जितेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।