कल्याणपुर उत्तर पंचायत में नल जल योजना में घोर लापरवाही
1 min readकल्याणपुर उत्तर पंचायत में नल जल योजना में घोर लापरवाही
*आधा अधूरा काम से लोगों में आक्रोश, स्थानीय जनप्रतिनिधि पर जता रहे हैं नाराजगी
विभूतिपुर/ समस्तीपुर
विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में घोर लापरवाही बरती जा रही है। पंचायत के किसी भी वार्ड में पूर्ण रूप से काम नहीं हुआ है। आधा अधूरा काम से लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। वही लोग इसका सारा जवाबदेही स्थानीय जनप्रतिनिधि पर नाराजगी जताते हुए दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद ने बताया कि वार्ड नंबर 10 जो कि एक दलित बस्ती है। जिसमें वार्ड के 90% जनसंख्या एक जगह है और 10% जनसंख्या डेढ़ से 2 किलोमीटर दूरी पर है। पीएच ईडी विभाग जनप्रतिनिधि के इशारे पर 10% जनसंख्या वाले क्षेत्र में वाटर टावर का निर्माण करवा दिया है तथा 90% जनसंख्या वाले क्षेत्र में वाटर टावर का निर्माण नहीं कराया गया है। वही लगभग 60 से 70 घर में नल का जल नहीं मिलने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 3 में राधिया देवी,अदहुलिया देवी, मिथिलेश राय, रामचंद्र राय आदि ने बताया कि इस वार्ड में अभी तक वॉटर टावर का निर्माण नहीं कराया गया है। पुराने वाले जल मीनार से ही कभी-कभी सप्लाई होती थी वह भी लगभग 2 महीने से बंद है। वही वाटर टावर निर्माण नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि पीएचइडी विभाग को मिले हुए बताते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि पर कोस रहे हैं। वही वार्ड नंबर 5 में वाटर टॉवर लगभग 6 महीने पहले से बनकर तैयार है। लेकिन अभी तक आम लोगों को नल का जल नहीं मिल पाया है। पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी अधूरा पड़ा है। कहीं भी नल नहीं लगाया गया है। वहीं वार्ड नंबर 2 में शिथिलता के साथ काम चल रहा है। इसी तरह पंचायत के हर वार्ड में आधा अधूरा काम से लोग नाखुश हैं। वहीं वार्ड नंबर 13 में क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण दो जगह नल जल योजना के तहत वाटर टावर का निर्माण कराना था जिसमें एक जगह 1 वर्ष पहले वाटर टावर का निर्माण कराया गया जिससे वार्ड के आधे लोगों को नल का जल मिल रहा है। वही आधे वार्ड के लिए 3 महीने पहले बोरिंग कराया गया लेकिन अभी तक ना तो वाटर टावर का निर्माण कराया गया है न ही पाइप लाइन बिछाई गई है। बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है। बढ़ते भीषण गर्मी के बावजूद भी नल का जल नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि कल्याणपुर उत्तर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें मात्र 01 वार्ड पंचायत स्तर से कराया गया है बाकी 14 वार्ड में यह कार्य पीएचइडी विभाग के अंतर्गत कराया जाना है। लेकिन सरकार के लाख सख्ती के बावजूद भी नल जल योजना में लापरवाही बरती जा रही है। जिसका सारा जवाबदेही स्थानीय जनता स्थानीय जनप्रतिनिधि को दे रहे हैं। विकास के नाम पर डंका बजाने वाली सरकार में कल्याणपुर उत्तर पंचायत सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना के नाम पर धूल झोंक रही है। देखना है कब तक यह कार्य पूरा हो पाता है। फिलहाल लोगों को नल का जल नहीं मिलने से काफी आक्रोश है और लोग इसका सारा जवाबदेही स्थानीय जनप्रतिनिधि को बता रहे हैं।