पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट। बलिगांव थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अलीनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मोबाइल पर पच्चास हजार रुपए रंगदारी की मांग की है। इस मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने एसपी सहित शिक्षा विभाग के वरिय पदाधिकारी को आवेदन देकर जाम माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस मामले को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय अलीनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अलीनगर लेवढण गांव निवासी रणवीर कुमार उर्फ मनोज कुमार ने एसपी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एवं बलिगांव थाने में आवेदन देकर बताया है कि 13 फरवरी की शाम मोबाइल नम्बर 8740940274 से उनके मोबाइल पर मिसकाल आया जब उस नम्बर पर काल इधर से किया तो उधर से भद्दी भद्दी गालियां दी गई उसके बाद उधर से लगातार फोन कर एक घंटे तक उन्हें परेशान करते रहा तंग हार कर दुबारा काल रिसिव कीया तो उधर से पच्चास हजार रुपए रंगदारी की मांग की गई नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई।