पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट। पातेपुर के विधायक लखेंदर कुमार रौशन ने कृषी मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। पातेपुर विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान सोमवार को कृषि मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की विधायक ने कृषि मंत्री को वैशाली जिला सहित पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों को हो रही कठीनाईयों से अवगत कराया विधायक ने क्षेत्र में युरीया एवं डीएपी खाद की भारी कमी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना फसल क्षति आदि में किसानों को हो रही कठीनाईयों से अवगत कराया। विधायक श्री पासवान ने कृषि मंत्री को बताया कि वैशाली जिला सहित पातेपुर विधानसभा क्षेत्र पुरी तरह कृषी पर ही आधारित है ऐसे में समय-समय पर किसानों को सही समय-समय पर खाद बीज मिलना अति आवश्यक है पातेपुर के किसान कयी वर्षों से बाढ़ एवं सुखार की मार झेल रहे हैं विशेष कर पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में आई बाढ़ ने किसानों की चिंता को और ही बढा दी है ऐसे में किसानों को स समय खाद बीज उपलब्ध होगा तो किसानों को राहत मिलेगी। वहीं विधायक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना फसल क्षति आदि पर भी कृषि मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह से चर्चा की।