पटना साहिब जनता दल यूनाइटेड की ओर से अभिनंदन सह सम्मान समारोह रखा गया।
पटना सिटी के युवा तेज तर्रार नेता अंजनी पटेल को पटना जिला का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।
अंजनी पटेल को पटना जिला का मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर जदयू परिवार पटना सिटी में खुशी की लहर फैल गई है।
रिपोर्ट सनोवर खान
पटना:पटना साहिब जनता दल यूनाइटेड परिवार द्वारा श्री अंजनी पटेल जी पटना जिला मुख्य प्रवक्ता बनने पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन महाराज गंज खाद्यान्न मंडी मीना बाजार में किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता जी एवं संचालन अरूण गुप्ता जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव जी, रंजीत प्रभाकर ,शिव गुप्ता,पूनम मेहता,पूजा एन शर्मा, गुड्डु पाठक, सिद्धार्थ चंद्रवंशी,कुमार अभिषेक,मनोज सिन्हा,टिंकू चंद्रवंशी, शकील हाशमी,पप्पु पटेल, सनोवर खां,रंजन सिंह ओमप्रकाश मेहता,मनोज शर्मा, आफताब गुड्डू के साथ सैकड़ों साथी मौजूद रहे। आयोजन के आयोजककर्ता गायघाट सेक्टर अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस इस अवसर पर वार्ड -58 के पार्षद प्रत्याशी पूजा कुमारी ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया।