एसएफआई राज्य कमिटी के बैठक में लिया गया कई निर्णय
1 min read*एसएफआई राज्य कमिटी के बैठक में लिया गया कई निर्णय
समस्तीपुर/बिहार
भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई बिहार राज्य कमिटी की बैठक शहीद उदय शंकर भवन समस्तीपुर में राज्य उपाध्यक्ष सरोज प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में संगठन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया।अगामी 24-25 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के लगभग 180 प्रतिनिधि भाग लेंगे।14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती राज्य स्तरीय प्रत्येक जिला,अंचल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।साथ ही विश्वविद्यालय स्तरीय कमिटी का गठन व छात्रों के ज्वलंत मुद्दों या समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में राज्य महासचिव मुकुल राज ने कहा कि देश की वर्तमान हालत बदतर है।शिक्षा का निजीकरण जारी है।एसएफआई स्थापना काल से ही सबको शिक्षा सबको काम के नारे के साथ संघर्षरत हैं।इस बैठक में सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार,देवदत्त वर्मा,नीरज कुमार,धनंजय साह,विमल विद्रोही,राजदीप कुमार,शादाब अजहर मजहरी,आनंद कुमार,संतोष कुमार सिंटू आदि उपस्थित थे।