यूवा काग्रेस के द्वारा आबेडकर स्थल पर असम के मुख्य्मंत्री का पुतला दहन।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस कमिटि द्वारा अम्बेडकर स्थल के निकट असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का पुतला दहन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने की वही जिला युवा अध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि जैसा कि आप जानते है कि चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा द्वारा श्री राहुल गाँधी जी पर ओछी टिपणियां करते हुए उन्हों कहा श्री राजीव गाँधी जी का पुत्र होने का सबूत मँगा। यह केवल राहुल गांधी जी का नही बल्कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी और काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गाँधी का भी अपमान किया। इसलिए असम के मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है इसे अभिलंब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा की मांग युवा कॉंग्रेस कमिटि करती है। है।मौके पर अमरदीप कुमार,मो नौशाद, सुशील कुमार राय,कैलाश नाथ सिंह, डोमन राय, उमेश राय, कृष्ण कुमार, शिवम यादव, संजय कुमार, मनीष कुमार, सुल्तान अहमद, मो अबू लैस विमल कांत मिश्र,आदि उपस्तिथ थे।