हेरिटेज इंग्लिश स्कूल का किया गया शुभारंभ* *(गुड्डू राज)*
1 min read*हेरिटेज इंग्लिश स्कूल का किया गया शुभारंभ*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के एपीएम थाना के समीप आनंदपुर स्थित शुक्रवार को हायाघाट के स्थानीय विधायक डॉ रामचन्द्र प्रसाद,हायाघाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित स्कूल संस्थापक की माता सरोज देवी ने हेरिटेज इंग्लिश स्कूल का फीता काटकर शुभारंभ किया । जहां हायाघाट प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायत के गणयमाण व्यक्ति व जनप्रतिनिधि,समेत छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं एवं बच्चे के अभिभावक उद्घाटन समारोह में भाग लिए।बताते चलें कि यह स्कूल नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए बेसिक नॉलेज एवं सभी तरह के बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई है।स्कूल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हायाघाट स्थानीय विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के स्कूल ओपनिंग होना हम सभी लोगो के लिए गौरवांवित होने की बात है। उन्होंने सबसे पहले स्कूल के चैयरमैन विकाश झा को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है। इसी लिए शिक्षा हर क्षेत्रो में जरूरत है। शिक्षा गरीब अमीर सबके लिए जरूरी है। शिक्षा आज के दिनों में भोजन से भी अधिक जरूरी है।इस तरह के संस्थान इस क्षेत्रों में खुलने से इस इलाके के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मुहैया होगी। पहले यहां के छात्र-छात्राएं छोटे बच्चे बाजार में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचा करते थे। अगर वही सुविधाएं इस स्कूल में मुहैया होगा तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होंगे। हेरिटेज इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन विकास कुमार झा ने कहा कि स्कूल की ओपनिंग आज की गई है। स्कूल में सभी तरह की सुविधाएं दी गई है। स्कूल में कंप्यूटर लैब रूम,एक्स्ट्रा क्लासेस की व्यवस्था,बच्चों को खेलने के लिए अलग से ग्राउंड की व्यवस्था एवं स्विमिंग पूल,अभिभावकों को रुकने के लिए वेटिंग रूम आदि अन्य कई तरह की सुविधाएं व्यवस्थित की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों को मुकम्मल शिक्षा मुहैया करना इस संस्था का प्रथम उद्देश्य है। ऐसे में कोई भी अभिभावक स्कूल में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर एक बार जरूर मौका दें। हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करेंगे। इस मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ने कहा की शिक्षा हर क्षेत्र में जरूरी हो चुका है। शिक्षा से लोगों का विचार आचरण उज्जवल होता है। जिस तरह से हेरिटेज इंग्लिश स्कूल के संस्थापक ने अपने मेहनत से क्षेत्र के लोगों के लिए घर में ही शिक्षा मुहैया को लेकर इस तरह की शिक्षा की कुंजी खोली है। वह लोगों के लिए एक गर्व का विषय बन गया है। सहोरा पंचायत के मुखिया सह हायाघाट प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय पासवान ने कहा कि बेहतर शिक्षा मुहैया को लेकर पहले के दौर में लोगों को बरे पहुंच लगाने पड़ते थे लेकिन अब वह दौर खत्म हो चुका है आनंदपुर में हेरिटेज इंग्लिश स्कूल स्थापित होकर अभिभावकों के बच्चों के लिए घर में ही शिक्षा देने के लिए स्कूल की स्थापना की गई है।