लक्ष्य की प्राप्ति के सपना लिए विदा हुए न्यू जय मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के चक फतेह ग्राम में संचालित न्यू जय मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के 12वीं के छात्र छात्राएं लक्ष्य की प्राप्ति के सपना संजोए अपने कोचिंग सेंटर से विदा हुए । विदाई समारोह से पूर्व बच्चों की योग्यता की जांच के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंको से पास हुए। जिन्हें आज विदाई समारोह में प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर विदा किया गया । विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के डायरेक्टर रामप्रवेश सिंह ने कहा कि यहां बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण संस्कार भी दिए जाते हैं ।अनुशासन में रहकर यहां के विद्यार्थी विद्या अध्ययन करते हैं। यही कारण है कि विद्यार्थी अच्छे अंको से पास करते हैं। समारोह को संबोधित करते हुए उच्च विद्यालय चांद सराय के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि जब तक बच्चों में उचित शिक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक उनका विकास नहीं हो सकेगा। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक डॉ आलोक कुमार ने परीक्षा होने वाली गतिविधियों एवं से भयमुक्त होकर कैसे परीक्षा दी जाए, इसकी सारी जानकारियां बारीकी से दी। मौके पर पत्रकार सुधीर मालाकार एवं सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति में होने वाली बाधाओं को दूर करने का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अपने विचार रखने वालों में डॉ धर्मवीर सिंह ,प्रेमराज कॉलेज के बड़ा बाबू राघवेंद्र सिंह , विपिन कुमार ,अजीत कुमार ,अजंत कुमार ,राकेश कुमार ,राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।कोचिंग संस्थान के संचालक सह शिक्षक अमित कुमार सरस्वती ने तमाम आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शॉल तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । बच्चों को मोमेंटो एवं मेंडल देकर हौसला अफजाई की । विदाई के समय छात्र छात्राओं के मन में उमंग व उल्लास भरी हुई थी ,वहीं दूसरी तरफ उनके अंदर ही अंदर अपने स्नेहयुक्त शिक्षक एवं सहपाठियों को खोने की गम आंखों में अस्पष्ट दिखाई दे रहे थे ।अब तो परीक्षा के परिणाम के बाद ही पता चल सकेगा कि ,किस विद्यार्थी में कितनी तैयारी थी ।यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा ।