शराब कारोबारी को भेजा गया जेल/रिपोर्ट राहुल गुप्ता
शराब कारोबारी को भेजा गया जेल
हाजीपुर/चौथी वाणी। कटहरा ओपी पुलिस ने मंसूरपुर हलैया गांव निवासी बादल शर्मा के पुत्र पाचु शर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया है।इस मामले में कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त देशी शराब कारोबारी है. जिसके खिलाफ पूर्व में कटहरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।