April 3, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

शराब की गलत सूचना पर छापेमारी करने व पुलिस द्वारा उल्टे निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर विभूतिपुर विधायक ने की कड़ी निंदा

1 min read

शराब की गलत सूचना पर छापेमारी करने व पुलिस द्वारा उल्टे निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर विभूतिपुर विधायक ने की कड़ी निंदा

विभूतिपुर /समस्तीपुर

थाना क्षेत्र के देसरी कर्रख पंचायत के बदीया टोला में पुलिस के द्वारा पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ किए गए मारपीट एवं जदयू नेता राम आशीष महतो सहित 5 लोगों को जुठे मुकदमे में फसाने एवं शराब की झूठी सूचना पर पहुचकर छापा देने व महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट करने, आक्रोशित महिलाओं के द्वारा प्रतिरोध करने पर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की घटना को स्थानीय विधायक अजय कुमार कड़ी निंदा करते हुए सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस के करतूत को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराने का आस्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस के पुलिस के इशारे पर शराब माफियाओं के द्वारा शराब कारोबार किया जाते हैं। शराब माफियाओं का लाइनर का काम पुलिस के द्वारा करने का आरोप लगाया इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता रूढ़ पार्टी के प्रांतीय नेता को पुलिस परेशान करता है। इससे बड़ी तोहनी और क्या है। सरकार अंधेरे में है उनके आखों को खोलने के लिए जनांदोलन की आवश्यकता है। पुलिस की बढ़ती मनमानी के खिलाफ जन आंदोलन तेज करना आवश्यक है। पीड़ित जदयू के प्रांतीय नेता रामाशीष महतो ने विधायक से विगत दिनों पुलिस के द्वारा निर्दोष एवं स्वक्ष छबि के लोगों के घर पर शराब बेचने के आरोप लगा कर छापामारी करने, जिमसें पुलिस द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार तथा बच्चों के साथ मारपीट करने, सहित घटना की पूरी जानकारी दिया।
वही जदयू नेता रामदयालु महतो, रामकरण चौधरी, जर्नादन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद तथा बिभूतिपुर आत्मा सदस्य मनोज कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए घटना स्थल पर गए और लोगो से बात -चित कर जानकारी प्राप्त किया जिससे पता चला कि आरोपित लोगो मे से कोई भी व्यक्ति शराब का कारोबारी नही है आरोपित में से अधिकतर लोग राजनीतिक दल के कार्यकर्ता/नेता है तथा दलीय बन्धन से जुड़े हुए भी है। कोई भी आदमी पुलिस पर हथियार या इट पत्थर से हमला भी नही किया। उल्टे जेन्स पुलिस ने ही महिलाओ एबं बच्चो के साथ मारपीट किया है।पूरी जानकारी मिलने के बाद रामदयालु महतो ने कहा कि शराब बेचने वालो को पुलिस पकड़ती नही है और निर्दोष लोगों को गलत सूचना के आधार पर पकड़ती है मारपीट करती है तथा मुकदमा में फसा कर जेल भी भेज देती है ।हम इस प्रकार के पुलिसिया करवाई कि तीब्र निंदा करते हैं तथा पीड़ित परिवार के साथ खरे है आगे जो भी कार्यक्रम तय होगा उसमे हम एबं हमारे साथी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे तथा उपस्थित भी रहेंगे।वही विभूतिपुर विधायक बेलसंडी तारा के एक मजदूर जो हरियाणा के गोरांडा में मजूदरी करते थे वहीं पर होली के दिन हत्या कर दिया गया था। उस पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त किये। मृतक पुत्र को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। होली के दिन बाइक दुर्घटना से दो लोगों की मौत हो गई थी आज उसके परिवार से मिले। कार्रख के विनोद सहनी जिनका मृत्यु सिंचाई के दौरान बिजली स्पर्शघात से हो गई थी ! उनके परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त करते हुए सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिए। मौके पर कुणाल कुमार, छोटन साहनी, ब्रह्मदेव महतो, पार्वती देवी, बबलू कुमार, रामदेव राय, नवीन सिंह, रामदेव राय, राजगीर यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.