January 27, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

सीवान के मण्डल कारा जेल में कैदी ने लगाया गले में गमछा/आदित्य कुमार सिंह

1 min read

*सीवान के मण्डल कारा जेल में कैदी ने लगाया गले में गमछा*

आनन फानन में कैदी को सिवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया.

*सिवान*: बिहार के सिवान मंडल कारा में हत्या के मामले में बंद कैदी छोटेलाल राम ने गमछे से अपने गले मे फांसी लगा कर सुसाइड करने का प्रयास किया है. घटना बीते बुधवार शाम की है जिसके बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कैदी को सिवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया.

*भाई की हत्या में जेल में बंद है छोटेलाल*

बता दें कि सिवान जिले के महाराजगंज थाना इलाके के जिगरहवा गांव के स्व. हरिलाल राम का पुत्र छोटेलाल राम अपने ही सगे भाई की हत्या के मामले में करीब डेढ़ साल से बंद था. कैदी छोटेलाल राम मंडलकारा के वार्ड संख्या-19 में रहता था. बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे उसने गमझा से सुसाइड करने का प्रयास किया. जेल के कैदियों ने हंगामा करना शुरू किया तो जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि कैदी की स्थिति बेहद नाजुक है. इसके कारण पटना रेफर किया जा रहा है.

*जेल अधीक्षक ने क्या कहा ?*

वहीं, इस घटना के बाद सिवान मंडलकारा के अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रात में कैदी छोटेलाल को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां अब उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक है अब वो खतरे से बाहर है. जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है कि आखिरकार उसने सुसाइड करने का प्रयास क्यों किया है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.