पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों विभिन्न राजनैतिक कार्यालयों पंचायत भवनों, सरकारी एवं गैर सरकारी विधालय में मनाया गया।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों विभिन्न राजनैतिक कार्यालयों पंचायत भवनों, सरकारी एवं गैर सरकारी विधालय में मनाया गया। पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख रेणु देवी ने झंडोत्तोलन किया इस अवसर पर उप प्रमुख विमला देवी, बीडीओ मनोज कुमार राय,सीओ मुन्ना प्रसाद, थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय आदि उपस्थित थे। वहीं मुखिया शोभा देवी, सीपाही सहनी, रंजना देवी, मोहम्मद सज्जाद अहमद, शंकर पासवान, सुंदरेश्वर पासवान, रामप्रवेश राय,सुलेखा देवी, शिवकुमारी देवी,राम एकबाल चौरसिया, गरीबनाथ आलोक, किशोरी देवी, दीलीप कुमार,फुल कुमारी देवी,राजु चौधरी,राधा देवी, उत्तम कुमार ,उषा गुप्ता, सिककल देवी, आदि मुखिया ने अपने अपने पंचायत में झंडोत्तोलन किया, वहीं खेसराही पैक्स कार्यालय पर, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार,निरपुर पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार,महथी धर्मचन्द पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष अराधना देवी, गोविंदपुर बेला पैक्स पर रामप्रवेश कुशवाहा, व्यापार मंडल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय,भाजपा कार्यालय पर विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, राजद कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकबूल अहमद अंसारी, जदयू कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष दीलीप कुमार, मास आवासीय इंटरनेशनल हाईस्कूल पर निदेशक मोहम्मद असलम सिद्दीकी, चकबंदी कार्यालय पर सीओ मुन्ना प्रसाद, पातेपुर थाना पर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार,बलिगांव थाना पर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी,तिसीऔता थाना पर थानाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन