महनार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह ।
महनार वैशाली । महनार नगर व प्रखंड क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ 73वे गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया और अकीदत के साथ सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों , राजनीतिक शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।इस हसीन मौके पर अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ महनार सुमित कुमार ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों ,गणमान्य नागरिकों समाजिक कार्यकर्ताओ पंचायतों के प्रतिनिधियों , साहित्यकारो , पत्रकारों की मौजूदगी में सादगी के माहौल में बहुत ही आन बान शान शौकत के साथ कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए राष्ट्रीय तिरंगा फहराया और झंडी की सलामी दी और परेड की सलामी ली प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कल्याणी देवी , सीडीपीओ कार्यालय , व्यापार मंडल ,विधि संघ , कर्मचारी संघ ,रजिस्ट्री कार्यालय पर निबंधन पदाधिकारी , मदन चौक पर स्थानीय विधायक बीना सिंह , नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष लैला देवी अपने अफसर , कर्मचारियों और वार्ड पार्षदो की मौजूदगी में सादगी के वातावरण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनार पर चिकित्सा पदाधिकारी , थाना परिसर में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन का रस्म अदायगी की और परेड की सलामी ली महनार प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में हर्षोल्लास वह सादगी के माहौल में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया सभी कार्यक्रमों में डीसीएलआर राकेश रंजन , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पंजियार , अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी देसरी नजरूल हक, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार , अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह , कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।