73 वें गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया वैशाली में तिरंगा। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली )आज पूरा भारत वर्ष भारतीय संविधान की लागू होने के याद में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मना रहा है । मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में जिलाधिकारी उदीता सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया कर परेड की सलामी ली गई ।महुआ अनुमंडल मुख्यालय ऐतिहासिक गांधी मैदान में अनुमंडल अधिकारी संदीप कुमार ने झंडा तोलन कर परेड की सलामी ली ।विभिन्न प्रखंडों के मुख्यालयो, सामाजिक राजनीतिक दलों के कार्यालयों तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के परिसर में 73 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े शान वान से राष्ट्रीय स्वतंत्रता का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया गया। सहदेई प्रखंड अंतर्गत नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता बाबू शुभ नारायण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी ने ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी दी ।इस मौके पर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए बार-बार नमन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे ।बी एस एचडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में निर्देशक सुनील कुमार ने झंडा तोलन किया । विभिन्न पंचायतों में सरपंच एवं मुखिया द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया । महुआ प्रखंड के सुपौल टरिया में मुखिया रूबी राय ने पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया ।वही जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह ने बरहर चौक पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मनोज कुमार राय ,सुधीर मालाकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। महुआ थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महुआ विधानसभा के लोजपा पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ,छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान उपस्थित थे ।मिशा क्लिनिक हाजीपुर में पूर्व प्रत्याशी जद यू डॉ आसमा परवीन ध्वजारोहण किया ,वही महुआ राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन अपने मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया।राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी हाजीपुर जिला कार्यालय तथा महुआ राजद अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी महुआ राजद कार्यालय में राष्ट्रीय झंडे को फहराकर झंडे को सलामी दी ।कोराना गाइडलाइन के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूचना नहीं है ।सभी जगह सादे समारोह में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया ।