पुलिस पर हमले मामले में प्राथमिकी दर्ज । विभूतिपुर/ समस्तीपुर
1 min readपुलिस पर हमले मामले में प्राथमिकी दर्ज
विभूतिपुर/ समस्तीपुर
विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस बल पर हमला के मामले को लेकर विभूतिपुर थाना में 5 नामजद सहित 8-10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। लिखित आवेदन के माध्यम से विभूतिपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभूतिपुर थाना से पुलिस बल के साथ दिवा गश्ती के लिए निकले वही गुप्त सूचना मिली की बसंतपुर करर्ख टोला बढ़िया निवासी कपिल महतो के यहां शराब है। स्थानीय चौकीदार के साथ वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर छापेमारी के लिए वहां पहुंचे तथा गृह स्वामी कपिलदेव महतो से उक्त बात बताते हुए घर में तलाशी के लिए सहयोग करने की बात कही। इसी पर कपिलदेव महतो उग्र होकर गाली गलौज करते हुए हल्ला करने लगे। जिसके बाद पूनम देवी पति कपिल महतो, रामाशीष महतो पिता रामनाथ महतो, बमबम कुमार पिता कपिल महतो, उषा देवी पति रामप्रवेश महतो, के साथ साथ 8 से 10 अज्ञात महिला को बुला लिए तथा सभी लाठी, ईट, पत्थर से लैस होकर पुलिस बल को घेर लिया तथा पत्थर से जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। सभी लोग एक स्वर में बोल रहे थे कि घर में तलाशी नहीं कराएंगे। दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया तथा उपरोक्त लोग द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। वहां से किसी तरह पुलिस बल निकल कर चले आए तथा स्थानीय पीएससी विभूतिपुर में इलाज कराएं। इसी को लेकर सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कपिल महतो,पूनम देवी, रामाशीष महतो, बमबम कुमार, उषा देवी को नामजद व 8 से 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।