पातेपुर की उप प्रमुख के आवास पर एम एलसी चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। लदहो पंचायत के पर्व मुखिया सह उप प्रमुख पुत्र रविन्द्र राय उर्फ बबलू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत समिति सदस्य के साथ ही भारी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे। बैठक में होने वाले एम एलसी चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख पुत्र पंकज कुमार , पंचायत समिति सदस्य नवल राय,पिंटु राय, रामबाबू सहनी, कुंदन सिंह, रामबाबू पासवान, मोहम्मद सितारें,विटटु झा,अमर ठाकुर,धिरेंदर राम,भीम राय, सुनील तिवारी, राम जुगुत राय,उप मुखिया शिवचंद्र राय, जिला पार्षद पति मोहम्मद शादाब आदी भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।