भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कई प्रस्ताव को किया पास । रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कई प्रस्ताव को किया पास । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) प्रखंड मुख्यालय के सर्वहारा कुटीर में का०दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महुआ अंचल इकाई की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद कई प्रस्ताव भविष्य पूरा करने का निर्णय लिया गया। जिसमें शोक प्रस्ताव ,अंचल मंत्री का प्रतिवेदन, मंत्री काप्रतिवेदन, 2022 के लिए नए सदस्यों का सदस्यता अभियान ,विगत महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के सदस्यों का प्रतिवेदन, महुआ थाना कांड संख्या 691/ 19 में थाना द्वारा की गई कार्रवाई सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए। बताते चलें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वर्ष 2022 में सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को पार्टी में जोड़कर मजबूत संगठन बनाने की बात कही गई। विगत महीने संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पदों पर निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए उनके चुनाव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में का0 विश्वनाथ विपल्लवी ,का0 दिनेश मिश्रा ,का0 राजेश्वर राय ,का0 राजेश्वर प्रसाद सिन्हा ,का0 दिनेश प्रसाद सिंह ,का0 लाल बाबू पंडित, अमृत गिरी ,का0 अशोक पासवान ,का0सुबोध कुमार राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।