पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के निरपुर जयमुरत राय इंटर कॉलेज परिसर में पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य के द्वारा नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पातेपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह टेकनारी पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने की।
नीरपुर गांव स्थित जयमुरत राय इंटर कालेज परिसर में पातेपुर पूर्व प्रमुख कालिंदी देवी द्वारा प्रखंड के तमाम नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान तथा पूर्व प्रमुख कालिंदी देवी ने प्रखंड के तमाम मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच तथा वार्ड सदस्यों को अंगवस्त्र, फूल माला आदि देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री रौशन ने सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्व प्रमुख को बधाई दी।वही जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का विश्वास हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जुड़ा हुआ है। जिस विश्वास और जिम्मेदारी के साथ जनता ने हमलोगों को चुना है उसी विश्वास और जिम्मेदारी के साथ हमसभी लोगो को विश्वास पर खड़ा उतरना है। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पातेपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह टेकनारी मुखिया दिलीप कुमार ने की। इस मौके पर पुर्व प्रमुख पुत्र दीपक कुमार, पंकज कुमार उर्फ चिंकू राय, मुखिया पति शम्भू कुमार राय, जिबछ राय, गरीबनाथ आलोक, जिलापार्षद रामबाबू चौधरी, रीना चौधरी, राधा देवी, डॉ अरुण सिंह, मो0 सज्जाद अहमद, सुंदरेश्वर पासवान, उत्तम कुमार , अमित कुमार उर्फ नटवर, भाजपा नेता कपालेश्वर राय ,चंदरदीप पासवान, नरेश राय, धनेश मिश्रा, अमरेश कुमार, इंद्रजीत सिंह , मुकेश कुमार साह, सरपंच सैयद इकबाल, नबी हसन, समेत भारी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।