– लगातार बढ़ रही जनसंख्या नियंत्रण के लिए आवश्यक है बंध्याकरण
– आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 महिलाओं का हुआ बन्ध्याकरण
– “बच्चे अपने मर्जी से अनचाहे नहीं” संदेश के साथ बंध्याकरण में सूर्या क्लिनिक जननी टीम कर रही है सहयोग
– बंध्याकरण कराने वाले को सरकार देती है आर्थिक सहायता
मोतिहारी, 21 जनवरी । गरीबी, बेराजगारी, स्वाथ्य तथा महंगाई आदि जैसी समस्याओं से बचाव को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कराया जाना जरूरी है। जिसके लिए महिलाओं के साथ पुरुषों का भी बंध्याकरण कराया जाना आवश्यक है। यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि जिले के महिलाएं व पुरुषों में बढ़ती जनसंख्या के कारण उत्पन्न समस्याओं से बचने के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। इसी से प्रेरित होकर महिलाएं परिवार नियोजन करा रही हैं।
स्थायी समाधान के लिए आवश्यक है परिवार नियोजन- आदापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार साहनी ने कहा कि परिवार नियोजन के स्थायी समाधान के लिए महिला या पुरुषों का बन्ध्याकरण कराया जाना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह जगह पोस्टर, बैनर, प्रचार गाड़ी सोशल मीडिया के साथ आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से समय समय पर अस्पतालों में बन्ध्याकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। साथ ही बन्ध्याकरण कराने वाले महिला या पुरुषों को आर्थिक लाभ भी दिया जाता है।
आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हो रहा बन्ध्याकरण- जिला प्रतिनिधि सोमेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदापुर मे डॉ संतोष कुमार के द्वारा 23 महिला बंध्याकरण किया गया। बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण को जरूरी है परिवार नियोजन- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए परिवार नियोजन के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार अति आवश्यक है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए। देश में बाल-विवाह पर कारगर कानूनी रोक लगायी जानी चाहिए। पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन में है मददगार- पुरुष बन्ध्याकरण या पुरुष नसबंदी, पुरुषों के लिए शल्यक्रिया द्वारा बन्ध्याकरण प्रक्रिया है। पुरुषों को भी बन्ध्याकरण को आगे आना चाहिए। अब बंध्याकरण है एक सरल प्रक्रिया- प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया श्री नारायण सिंह ने कहा कि- छोटा परिवार खुशियां अपार” संदेश के साथ बंध्याकरण में केयर इंडिया सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि अनचाहे गर्भ धारण से बचाव को बन्ध्याकरण जरूरी है। यह एक मामूली तथा साधारण सी शल्य क्रिया है । पुरुषों को शल्यक्रिया के पश्चात कम से कम 48 घंटे आराम करना होता है। एक सप्ताह तक उन्हें कोई भारी सामान नहीं उठाना चाहिए। एक सप्ताह आराम के बाद ही कोई कार्य आरंभ करनी चाहिए। यदि शल्य क्रिया के बाद तेज बुखार, अधिकाधिक या लगातार रक्त स्राव, सूजन या दर्द होता हो, तो तत्काल डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। पुरुष का बन्ध्याकरण करना सुरक्षित और आसान है। महिला बंध्याकरण में लाभार्थियों को 2000/- एवं पुरुष नसबंदी में 3000/- दिया जाता है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार साहनी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र आदापुर में भी दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सभी विधि विशेषकर अस्थायी विधि की जानकारी दी जाती है। जिससे कि लोग इसका लाभ उठा सकें। अस्थायी विधि का उपयोग कर लोग पहले बच्चे तथा दूसरे बच्चे के बीच अंतर रख सकते हैं। इसके अलावा फैमिली प्लानिंग कार्नर द्वारा लोगों को स्थायी विधि के रूप में पुरुष नसबंदी की भी जानकारी दी जाती है। उन्हें बताया जाता है कि पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण की तुलना में आसान है। इससे पुरुषों की पौरुषता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी संसाधन है- उपलब्ध : प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया श्री नारायण सिंह ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में स्थायी व अस्थायी साधन मुफ्त उपलब्ध हैं। जो परिवार स्थायी साधन का इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे कि पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण इत्यादि उन्हें अस्पताल में भेज दिया जाता है, जबकि अस्थायी साधन के रूप में अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी, छाया, माला-एन, इजी पिल्स, कंडोम आदि फैमिली प्लानिंग कार्नर में ही दंपति को उपलब्ध करा दी जाती है। उसके इस्तेमाल और सावधानियों की जानकारी समन्यवक,आशा एवं एएनएम द्वारा दी जाती है। मौके पर डॉ संतोष कुमार, डॉ संजय कुमार गुप्ता जीएनएम सोनी कुमारी विभा कुमारी, श्री नारायण सिंह प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया मौजूद थे।