January 20, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ ने छह विकेट से हाजीपुर को पछाड़ा महुआ। नवनीत कुमार

1 min read

महुआ ने छह विकेट से हाजीपुर को पछाड़ा
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ अनुमंडल के तीसीऔता मैदान में खेले जा रहे प्रीमियम लीग सीजन-2 प्रतियोगिता के दूसरे मैच में महुआ और हाजीपुर के बीच शानदार मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में महुआ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाजीपुर को 6 विकेट से पराजित कर दिया। खेल काफी रोमांचक हुआ जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमी रही।
खेल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अर्जुन इलेवन हाजीपुर की टीम ने 16वे ओवर के अंतिम गेंद में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बीच जवाब में बैटिंग करने उतरी नवीन इलेवन महुआ की टीम 14.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह महुआ के धुरंधर खिलाड़ियों ने हाजीपुर पराजित कर 6 विकेट से जीत दर्ज कराई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी विशाल को 30 रन बनाकर 3 विकेट लेने के लिए दिया गया। यहां खेल के आयोजक अमित कुमार उर्फ मिंटू सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल को देकर सम्मानित किया गय। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी सौहार्द को बनाता है। मौके पर कॉमेंटेटर मनीष कुमार सिंह ने अच्छा कमेंट्री की। दर्शक इस रोमांचक मैच को देखने के लिए जमे रहे और विकेट गिरने पर उनकी तालियां बजती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.