January 20, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ बाजार में सब्जी बेच रही एक महिला को सरेशाम मारी गोली पटना जाने के क्रम में कोई मौत/रिपोर्ट नवनीत कुमार

1 min read

महुआ बाजार में सब्जी बेच रही एक महिला को सरेशाम मारी गोली
पटना जाने के क्रम में कोई मौत

पेट्रोलिंग पुलिस के नाक तले हुई यह घटना से लोग अचंभित, महुआ का हृदय स्थली और भीड़भाड़ वाला इलाका गांधी चौक पर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
रिपोर्ट नवनीत कुमार
महुआ गांधी स्मारक चौक पर सरेशाम सब्जी बेच रही एक महिला को अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दी। यह घटना बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास हुई। सबसे बड़ी तो अचंभे की यह बात है कि जहां पर अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया वहां पेट्रोलिंग पुलिस जीप लगाकर खड़ी थी।
महिला महुआ थाने के अब्दुलपुर की विवाह शीला देवी बताई गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला प्रतिदिन गांधी स्मारक चौक पर सब्जी बेचा करती थी। अन्य दिनों की तरह वह उक्त चौक पर जमीन पर बोरा बिछाकर सब्जी बेच रही थी। इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उसे सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद महिला उसी जगह लुढ़क गई और काफी रक्तश्राव हो गया। बताया जा रहा है कि महिला को अपराधियों ने कान के पास गोली मारी। घटना के बाद गस्ती पुलिस उसे अपनी जीप में बैठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गई।
गोली चली तो लोगों ने समझा कि टायर फटा:
महुआ बाजार का हृदय स्थली और भीड़भाड़ का इलाका गांधी स्मारक चौक पर सरेशाम अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। इस बीच आसपास के लोगों को लगा कि शायद किसी गाड़ी के टायर फट गई है। लोग दौड़े तो देखा कि सब्जी बेच रही महिला लूढकी की हुई है और रक्तस्राव हो रहा है। यह घटना आग की तरह फैली और लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसी जगह जीप लगाकर खड़ी पेट्रोलिंग पुलिस भी पहुंची और वह भी अचंभित हुई। हालांकि पुलिस ने महिला को आनन-फानन में उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गई।
घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
महुआ बाजार में सब्जी विक्रेता एक अधेड़ महिला को गोली लगने से हुई मौत मामले में तरह-तरह की बातें आ रही है। जितने मुंह उतनी बातें हो रही है । लोगों का कहना है कि यहां कोई मूवमेंट नहीं हुआ और महिला को गोली लग गई। जबकि उसकी जगह पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी लगाई और गाड़ी से उतरी। इस बीच यह घटना हुई। लोगों का यह भी कहना है कि अगर कोई अपराधी गोली मारता तो भगदड़ होती या वह बाइक से या वाहन से भागने की कोशिश करता। जबकि वहां कोई ऐसी बात नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज में भी कोई मूवमेंट नहीं पता चल रहा है। इससे लोक प्रशासन को तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि आखिर पुलिस पूरी रात घटनास्थल पर गोली खोजने में क्यों लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.