पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तिसिऔता हाईस्कूल मैदान में तिसिऔता प्रिमियम लीग सीजन 2 के तीसरा किरकेट टुरनामेंट मैच मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया। मैच का विधिवत उद्घाटन दिक्षा गुरुप के निदेशक समाजसेवी गाड़ा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ मिंटु सिंह ने किया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के खेल में 144 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 13,1 ओवर में मात्र 84 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। समस्तीपुर की टीम 60 रनों से विजेता हुइ।मैच को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र सैकड़ों की संख्या में दर्शक तिसिऔता मैदान में उपस्थित थे। समस्तीपुर के खिलारी मोहम्मद रिहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को लीग का चौथा मैच सोनपुर बनाम पातेपुर के बीच खेला जाएगा।