मास्क चेकिंग अभियान चला कर वसूला गया जुर्माना / रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
1 min readमास्क चेकिंग अभियान चला कर वसूला गया जुर्माना रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
सीवान/जीरादेई:-थाना क्षेत्र के जामापुर, जीरादेई बाजार मे मंगलवार की संध्या अंचलाधिकारी सुभेन्दु कुमार झा के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चला कर जुर्माना वसूला गया. अंचलाधिकारी ने बताया की बढ़ते संक्रमण को देख कर बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस अभियान को चलाया गया. जिसमे कुल 14 व्यक्ति से 700 रुपये वसूला गया.