January 1, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

भोजपुर पुलिस एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीम द्वारा हथियारों के जखीरा सहित एक अभियुक्त को किया बरामद।

भोजपुर पुलिस एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीम द्वारा हथियारों के जखीरा सहित एक अभियुक्त को किया बरामद।                                                 उत्तरप्रदेश: गाज़ियाबाद थाना भोजपुर पुलिस एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण टीम द्वारा हथियारों के जखीरा सहित एक अभियुक्त को किया बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए अवैध असलाह बनाकर बेचने बालो के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी भोजपुर श्री मुन्नेश सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम ग्रामीण के साथ थाना भोजपुर से टीम बनाकर लगाया गया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि मछरी चौक से पट्टी गाँव की ओर एक अर्द्ध निर्मित मकान जो कई साल से बंद पड़ा है उसमे एक व्यक्ति अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहा है इस सूचना पर गठित टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया कि मुखबिर के बताए स्थान पर थाना भोजपुर एवं एसओजी ग्रामीण की टीम द्वारा 30 दिसंबर की रात्रि समय करीब 02.45 बजे एक ब्यक्ति को मछरी चौक से पट्टी गाँव की ओर 300 मीटर दूरी पर एक बन्द पड़ा मकान से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से 20 तमंचे 315 बोर नाजायज व 16 तमंचे अधबने कुल 36 तमंचे व भारी मात्रा में अवैध तमंचा बनाने के उपरकरण बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना भोजपुर में आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कराया गया है अभियुक्त सुभाष खटिक ने बताया कि साहब मैं धन अर्जित करने के लिए अपने घऱ बिहारीनगर अलीगढ़ में कच्चा माल तैयार कर ऑन डिमाँड अलग अलग जनपद मे जाकर कही भी बन्द पडे मकान या जंगल में बनाकर फीटिंग कर डिलीवरी कर देता हूँ। इससे पूर्व भी मैने करीब 200 से अधिक तमंचे बनाकर अलीगढ़ में बेच चुका हूँ तथा आज गाजियाबाद में डिलीवरी देना आया था उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गई बाइट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.