जंदाहा के मानसीपुर बिजरौली पंचायत में विकास के साथ-साथ न्याय प्रक्रिया होगी पारदर्शी। रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।जंदाहा (वैशाली) यूं तो बिहार के सभी जिलों, प्रखंडों में नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण लेने की प्रक्रिया जारी है । इसी क्रम में वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के मानसीपुर बिजरौली पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेकर अपने पंचायत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की लक्ष्य निर्धारित किया । पंचायत में नवनिर्वाचित उपमुखिया रुनझुन कुमार ने बताया कि जब से पंचायती राज लागू हुआ ,तब से हमारे पंचायत में दलाल एवं बिचौलिया हावी रहा ,जिसके कारण जिन्हें हक और अधिकार मिलना चाहिए था वह आज भी हासिय पर है । पंचायत में चल रहे सभी योजनाए कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई ,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर पंचायत में अन्य कोई भी योजना , इसका लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। पंचायत में जहां सड़क जाने के लिए नहीं है ,वहां तक पहुंच पथ बनाकर जनता को आवागमन की सुविधा दी जाएगी ।शपथ ग्रहण के समय उपस्थित जन समूह में दलित महिला, पुरुष ने कहा कि पूर्व के जो भी हमारे यहां पंचायत जनप्रतिनिधि हुए, कभी किसी ने हम लोगों की सुधि नहीं ली ।आज भी हम सब लोग खुले में शौच करने के लिए बिवस है । यहां शौचालय की व्यवस्था है न पानी शोखता की। प्रधानमंत्री आवास उसी को मिलता है जो मोटी रकम कमीशन देता है ।पंचायत के वार्ड संख्या 10 की जनता ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद जल नल से मिलने वाला पानी बंद कर दिया गया । आखिर जनता कब तक चक्की में पीसाती रहेगी। जनता को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आस जगी है, कि शायद उनके कार्यकाल में कुछ नया हो सके । दूसरी ओर इसी पंचायत के नवनिर्वाचित उपसरपंच सुधीर कुमार ने पंचायत में न्याय व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे मुकदमा या मामलों को गांव में ही ग्राम कचहरी के माध्यम से निपटाया जाएगा। थाना पुलिस एवं कोर्ट कचहरी तक जाने से लोगों को जन-धन की काफी हानि उठानी पड़ती है, जिसे रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे। लोगों ने जिस प्रकार हम पर भरोसा जताया है उसमें खरा उतरने का हर वक्त तैयार रहूंगा। न्याय व्यवस्था सरल एवं सुलभ हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नियमित ग्राम कचहरी में कार्यों का निष्पादन किया जाएगा , जिससे लोगो को बड़े अदालतों के चक्कर काटना न पड़े । ग्राम कचहरी मानसीपुर बिजौली में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत के उपसरपंच एवं उप मुखिया को स्थानीय जनता ने बधाई दी है ।बधाई देने वालों में सोनू चौधरी, चंचल चौधरी, सुमित चौधरी, पप्पू चौधरी, हरेंद्र पासवान, रंजन चौधरी, दिलीप पासवान ,विश्वनाथ पासवान, सूरज पासवान ,सरोज कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया शशि भूषण चौधरी, राम नरेश चौधरी ,नीरज कुमारशर्मा, चंदन चौधरी पंचायत समिति सदस्य ,रजनीश चौधरी, रंजीत रंजन, भोला जी, सरोज कुमार ,गंगा चौरसिया सहित पंचायत के दर्जनों अभिभावक एवं जनता शामिल है । अब देखना है ,पंचायत में किस प्रकार विकास की गंगा बहती है या फिर न्याय प्रक्रिया कितना सरल एवं सुलभ हो पाती है ।यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा ।