सुनीता बनी मिर्जानगर पंचायत की निर्विरोध उपमुखिया ।रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।महुआ (वैशाली) जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया का चुनाव का सिलसिला जारी है । जिले के महुआ प्रखंड के मिर्जानगर पंचायत में शपथ ग्रहण के बाद निर्वाचित वार्ड सदस्यों द्वारा उप मुखिया का चुनाव किया गया । जिसमें वार्ड संख्या 10 से निर्वाचित सुनीता देवी को सर्वसम्मति से उपमुखिया निर्विरोध चुना गया ।निर्वाचन के बाद तमाम वार्ड सदस्यों एवं उपस्थित पंचायत के नागरिकों ने फूल माला से श्रीमती सुनीता देवी का अभिनंदन किया ।इस मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती रिमझिम देवी ने कहा कि पंचायत के हर क्षेत्र में हमने कार्य करने का काम किया है ,जो कार्य अधूरा है जिसे हम नवनिर्वाचित उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के सहयोग से पूरा करेंगे । नवनिर्वाचित उप मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि पंचायत की जनता एवं वार्ड सदस्यों ने जो मुझ पर विश्वास करके अपना विश्वास जताया है ,उस पर मैं खरा उतरने की हर संभव प्रयास करूंगी । उप मुखिया पति शंकर मालाकार ने कहा कि मुझे जनता का जो भी आदेश होगा, उसे यथासंभव पूरा करने का कोशिश करूंगा ।निर्वाचन के समय वार्ड सदस्यों में चंदा कुमारी, रीना देवी, लालमणि देवी, अनीता देवी ,रीना कुमारी, अकबर ,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार ,कमर सुल्ताना, गीता देवी, किरण देवी उपस्थित हुए।निर्वाचन के बाद लोगों ने बधाई देते हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता के आशा के अनुरूप कार्य करने की शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में ज्योतिराव फुले परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार ,पुनीत राय ,अरुण राय, मो नदीम, पारस सिंह ,मो शौकत, मुखिया रिमझिम देवी ,कौशल अली ,दिनेश भगत ,मुकेश ठाकुर, रामेश्वर राय ,मो जावेद ,संजीव कुमार , चंदन कुमार ,शिव कुमार भगत, हरेंद्र भगत, रवि रंजन, धर्मदेव शर्मा ,अनुज कुमार भगत, मो जावेद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।