विभिन्न बाधाओं को झेलते हुए टीकाकरण की सफलता को लेकर लगे हैं जोड़-तोड़ से महुआ। नवनीत कुमार टीकाकरण की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मी सारी बधाई को झेलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वह घर घर पहुंच कर लोगों का टीकाकरण तो कर ही रहे हैं। खेत से खलिहान तक भी वह लोगों को कोविड से बचाव को लेकर टीका दे रहे हैं। सोमवार को यहां टीकाकर्मियों ने विशेष अभियान चलाकर 3736 लोगों का टीकाकरण किया। यहां टीका कर्मियों की टीम हर क्षेत्र में जाकर लोगों का टीकाकरण किया। इस बीच उन्हें कई बाधाएं भी आई। लोगों का गुस्सा भी सहना पड़ रहा है। हालांकि इसके बावजूद वे पीछे नहीं हट रहे हैं। लोगों को महामारी कोविड से बचाव को लेकर को लेकर टीकाकरण कर रहे हैं। यहां पीएचसी से लेकर विभिन्न टीम द्वारा 445 लोगों को फर्स्ट डोज और 3291 को सेकंड डोज का टिका दिया गया। टीकाकरण की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार सक्रिय होकर क्षेत्र में घूमते रहे। इस बीच उन्होंने बताया कि यहां टीका कर्मियों की टीम उत्साह और बुलंद हौसले के बीच लोगों के बीच जाकर टीकाकरण कर रहे हैं। ऑपरेटर काफी सक्रियता के बीच टीकाकरण को सफल बनाने मैं लगे हैं उन्हें लोगों के द्वारा तरह-तरह की बातें सुननी पड़ती है उपहास भी सहने पड़ते हैं बावजूद वे अभियान की सफलता को लेकर सारे विघ्न बाधाओं को पार कर रहे हैं।