नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने लिया शपथ । रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार
नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने लिया शपथ । रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार
पातेपुर ( वैशाली) बिहार में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ लेने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड में हुए मुखिया के चुनाव के बाद यहां प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार से नव निर्वाचित मुखिय व वार्ड सदस्यों की शपथग्रहण का सिलसिला जारी है। इसके अलावा उप मुखिया के चुनाव कार्यक्रम दूसरे दिन सोमवार को भी निर्वाचि अधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार राय के नेतृत्व में 10 पंचायत के मुखिया एवम वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के पश्चात उप मुखिया का चुनाव शांति व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया गया।चकजादो मुखिया शिव कुमारी देवी एवम वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया का चुनाव हुआ ,जिसमें मो नुकुमान उप मुखिया निर्वाचित हुए ।सिमरबरा पंचायत में मुखिया आशा देवी एवम वार्ड सदस्य के शपथ के बाद चुनाव में हरेंद्र राय की पत्नी जानकी देवी दुवारा उप मुखिया निर्वाचित हुई ।पूर्व मुखिया सह मुखिया पति अशोक राय ने जीत की बधाई दी।खोआजपुर वस्ति से मुखिया उषा गुप्ता के साथ शपथ ग्रहण के बाद राजेश कुमार राय उप मुखिया निर्वाचित हुये। मुखिया पति अमित कुमार उर्फ नटवर ने उन्हें जीत की बधाई दी।बहुआरा पंचायत मुखिया राधा देवी दुवारा जीत कर आने के बाद शपथ ली वही यहां से राम कुमार राय उप मुखिया निर्विरोध निर्वाचित हुये।मुखिया पति कुन्त लाल साह एवम अन्य ने निर्विरोध होने पर उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया । नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ लेने का सिलसिला भी जारी रहेगा।