सोमवार को तीन पालियों में 12 पंचायतों के प्रतिनिधियों का होगा शपथ ग्रहण और उप मुखिया का चुनाव।/रिपोर्ट नवनीत कुमार महुआ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण और उप मुखिया का चुनाव सोमवार से शुरू होगा। प्रथम दिन 12 पंचायतों के प्रतिनिधियों का तीन पालियों में शपथ ग्रहण के साथ उप मुखिया का चुनाव किया जाएगा। एक पाली में 4 पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रथम पाली में मधौल, मंगुराही, सुपौल टरीया और जहांगीरपुर सलखनी सहित चार पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण और उप मुखिया का चुनाव किया जाएगा। दूसरी पाली में फतेहपुर पकड़ी, समसपुरा, सिंघाड़ा उतरी और गोविंदपुर, तीसरी पाली में बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर, फुलवरिया, गौसपुर जगजाहिद और रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरू के मुखिया और वार्ड सदस्य शामिल होंगे। मंगलवार को भी इसी तरह शेष पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण और उप मुखिया का चुनाव कराया जाएगा। जबकि 29 और 30 दिसंबर को इसी तरह तीन पालीयों में सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण के साथ उपसरपंच का चुनाव होगा। एक पाली में 4 पंचायतों के सरपंच और पंच शामिल होंगे। यह शपथ ग्रहण और चुनाव कार्य प्रखंड कार्यालय स्थित भवन पर होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।