गोपालपुर प्रखंड की चार पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित
गोपालपुर प्रखंड की चार पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित
अमित कुमार झा, रजौन/ बांका
भागलपुर अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों ने शपथ दिलाई। जिसमें गोसाईंगांव पंचायत के मुखिया अमित चौधरी व वार्ड सदस्यों तथा मकंदपुर पंचायत की मुखिया रंजीता देवी व वार्ड सदस्यों को अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने व गोपालपुर डिमहा पंचायत की मुखिया रीता चौधरी व वार्ड सदस्यों तथा सैदपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी व वार्ड सदस्यों को बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत इन पंचायतों में उपमुखिया, उपसरपंच का चुनाव अधिकांश पंचायतों में कराया गया। जिसमें उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत से उपमुखिया रविरंजन कुमार, उपसरपंच राजेश कुमार तथा गोपालपुर डिमाहा पंचायत से उपमुखिया माधव शर्मा , उप सरपंच छंगूरी पासवान, गोसाईंगांव पंचायत से उपमुखिया रंजीत कुमार, उपसरपंच गौतम कुमार तथा मकंदपुर पंचायत से उपमुखिया मो. आजाद व उपसरपंच विभा देवी निर्वाचित हुईं।