December 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन। कुर्बानियों के दम पर जिंदा वतन हमारा है-मिन्नत गोरखपुरी । एजेंसी रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

1 min read

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन।
कुर्बानियों के दम पर जिंदा वतन हमारा है-मिन्नत गोरखपुरी । एजेंसी रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
गोरखपुर (यूपी)भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर धरा धाम इंटरनेशनल एवं गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
बुद्धा पीजी कॉलेज कुशीनगर के भन्ते हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पांडेय ने कहा कि भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई नेता बाद में ,कवि पहले थे, साहित्य के प्रति उनका समर्पण सदैव याद रखा जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक ई.मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि एकता उपाध्याय और डॉ एहसान अहमद को अटल साहित्य सम्मान_2021 एवं भावना द्विवेदी को अटल युवा साहित्य सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ई.मिन्नत गोरखपुरी ने काव्य पाठ करते हुए कहा
कुर्बानियों के दम पर जिंदा वतन हमारा है ,फैला हुआ अमन रोशन चमन हमारा है।
लोगों ने खूब तालियां बजाकर स्वागत किया।
डॉ रामकृपाल राय ने पढ़ा।
अब किसको मिलता है मुकम्मल जहां,
ख्वाहिशें पे कफन हम चलाते रहे।।
डॉ अनिता पाल सिंह पढ़ा।
इन आंखों से नींदें उड़ाना मना है,
बहुत थक गई है,जगाना मना है।
डॉ एहसान अहमद ने पढ़ा।
ये किरदार किरदार की बात है,
फिर भी बेहद शाद ओ पाक है।
एकता उपाध्याय ने पढ़ा।
शाखे गुल सुर्ख मुहब्बत के खिलाफ करते थे,
वो भी क्या दिन थे लोग गुरबत में मिला करते थे।
भावना द्विवेदी ने पढ़ा।
मैं बेटी हूं सदा अपने पिता का मान रखती हूं,
मैं मर सकती हूं पर रेखा के बाहर जा नहीं सकती।।
वकार वाहिद ने पढ़ा।
राम का नाम तो ले सकते हो इक लम्हे में।
राम बनने में मगर उम्र गुजर जाती है।।
साथ ही साथ निधि त्रिपाठी ,ब्यूटी दुबे, प्रिंस, अभिषेक सिंह, अरमान खान आदि ने काव्य पाठ किया। भावना द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन दे रहा है।
इस अवसर पर भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, व्यापारी नेता प्रशांत पांडेय, धर्मेंद्र,मो.आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.