*जल -जीवन- हरियाली अभियान की विभागवार समीक्षात्मक बैठक*
1 min read*जल -जीवन- हरियाली अभियान की विभागवार समीक्षात्मक बैठक*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जल -जीवन- हरियाली अभियान की विभागवार समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने उक्त अभियान से सम्बंधित विभिन्न अवयवों से संबंधित शेष बचे लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया । विशेषकर नई योजनाएँ लेते हुए उसके क्रियान्वयन की दिशा में गंभीर प्रयास करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश दिया गया कि कार्य मे तेजी लाएं ताकि मुजफ्फरपुर के रैकिंग में और सुधार हो सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जल- जीवन- हरियाली अभियान में मुजफ्फरपुर जिला का स्थान 11वां है।
बैठक में प्रखंड वार जल संरचनाओं का अतिक्रमण मुक्त की अद्यतन स्थिति,जल- जीवन- हरियाली अंतर्गत योजनाओं की जियो टैगिंग की अद्यतन स्थिति,पंचायती राज विभाग अंतर्गत कुँओ की जीणोद्धार की योजनाओं की जिओ टैगिंग की अद्यतन स्थिति,साथ ही
कुँओ के किनारे सोख्ता निर्माण की योजनाओं का जियो टैगिंग की अद्यतन स्थिति, मनरेगा अंतर्गत सार्वजनिक जल संरचनाओं के सर्वेक्षण की अद्यतन स्थिति सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि योजनाओं की पूर्णता की स्थिति में उनका जियो टैगिंग हर हाल में करते हुए पोर्टल पर इंट्री करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।