खुद के साथ बच्चे को कोविड के नए वैरियंट से बचाव को लिया कोविड का टीका- पूजा। / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readखुद के साथ बच्चे को कोविड के नए वैरियंट से बचाव को लिया कोविड का टीका- पूजा। / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– टीकाकरण कराकर भ्रम हुआ दूर
– गर्भावस्था में भी करा सकते हैं टीकाकरण
-रेलवे स्टेशन पर जाँच के साथ हो रहा है टीकाकरण
– प्रवासियों का हो रही है जाँच व टीकाकरण
बेतिया , 22 दिसम्बर । कोविड के वैरियंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए सभी लोगों का टीकाकरण कराया जाना जरूरी है। यह कहना है पश्चिमी चम्पारण जिले के मैनटाड प्रखण्ड के इनरवा निवासी पूजा कुमारी का। उन्होंने बताया कि मैंने मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सुष्मिता कुमारी एएनएम से कोविड का टीकाकरण कराया। उन्होंने बताया कि खुद के साथ गर्भस्थ बच्चे को कोविड के नए वैरियंट से बचाव के लिए कोविड का टीका लिया है, क्योंकि कोविड के बढ़ रहे खतरों से बचने के लिए यह जरूरी कदम है। उन्होंने बताया कि उनके इस फैसले में पति चन्दन ने भी साथ दिया। उनके द्वारा हिम्मत देने के बाद ही मैंने गर्भावस्था में कोविड-19 का टीकाकरण कराया। हम सभी के इस फैसले से हमारे परिवार के लोग भी खुश हैं। क्योंकि वे लोग भी चाहते थे कि हमारा परिवार पूरी तरह कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि मैंने सोचा कि कोविड का मामला देश मे घट ही गया तो डिलीवरी के बाद ही अब टीका लूंगी। यह सोचना मेरा भ्रम था, परन्तु अखबारों, समाचार, सोशल मीडिया में पुनः देख रहीं हूँ कि लगातार कोविड का ख़तरा देश पर मंडरा रहा है। कोविड की पहली, दूसरी लहर में लोगों का क्या हाल हुआ ये सब हमलोगों ने अपनी आंखों से देखा है। मैं जीवन मे किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। घर परिवार से बाहर आवश्यक कार्य के लिए भी निकलतीं हूँ, ऐसे में मेरे लिए टीकाकरण बहुत जरूरी था। अतः हम लोगों ने फैसला लिया कि गर्भावस्था के बावजूद भी मैं कोविड-19 का टीका लूंगी और मैंने स्टेशन पर कोविड-19 टीका लिया। मुझे लगता है कि अब मैं कोविड-19 का टीका करा कर आने वाले खतरों के प्रति सुरक्षित हो जाऊंगी। मै जिले की सभी गर्भवती महिलाओं से अपील करती हूं कि किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें एवं अपने साथ गर्भस्थ बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है।
कोविड के नए वैरियंट से जिले को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह कहना है सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी का। उनका कहना है कि जाँच व कोविड टीकाकरण द्वारा कोविड के खतरों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि, रेलवे स्टेशनों पर राज्य से बाहर के ट्रेन के समय होते ही स्वास्थ्य कर्मी विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों से आए, यात्रियों की भी कोविड जाँच शुरू कर देतें हैं। साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए ,उनके बारे में जानकारी देने के साथ ही मास्क लगाने व हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह देते हैं।
– प्रवासियों के साथ अन्य यात्रियों की भी हो रही है जाँच व टीकाकरण:
सीएस ने बताया कि- बेतिया स्टेशन पर पहुंचे प्रवासियों व अन्य यात्रियों से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ पूछताछ कि जाती है कि; उन्होंने कोविड टीकाकरण कराया है कि नहीं। क्योंकि स्वास्थ्य कर्मियों का मानना है कि कोविड टीकाकरण से जिले समेत पूरे बिहार के लोग सुरक्षित रहेंगे। यहीं सोच के साथ स्वास्थ्य कर्मी स्टेशन पर प्रतिदिन कोविड जाँच व टीकाकरण कर रहे हैं।
– टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी :
सीएस डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले साफ- सुथरे मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं । उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अपील-
-कृपया मास्क का उपयोग करें।
-यथासंभव घर में रहें।
-भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
-दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें।
-नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं।
-कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।