बेतिया : जिले में सर्वे के साथ हो रहा है कोविड टीकाकरण /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readजिले में सर्वे के साथ हो रहा है कोविड टीकाकरण
– टीका लेने से मना कर रहे लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा समझाकर किया जा रहा टीकाकरण
– निर्धारित समय होते ही दूसरा डोज़ लगाया जा रहा है
– आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से किया जा रहा है सम्पर्क
बेतिया, 21 दिसम्बर । पश्चिमी चम्पारण जिले को कोविड महामारी से मुक्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले के सदर प्रखंड अस्पताल समेत गौनाहा, नरकटियागंज, बगहा, सिकटा समेत अन्य प्रखण्डों में स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों के द्वारा घर घर जाकर सेकंड डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी जिले को कोविड महामारी से बचाने के लिए संकल्पित हो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करते हुए जिलेभर में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी, सेविका ,सहायिका , आशा, की सहायता से
लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है है। सिविल सर्जन ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य सुनिश्चित हो इस उद्देश्य के साथ कार्य में स्वास्थ्य कर्मी दिन रात एक कर प्रयासरत हैं। सभी प्रखण्डों , रेलवे स्टेशनों समेत अन्य स्थलों पर लोगों को कोविड 19 वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीँ आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों से सम्पर्क कर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी किया जा रहा है। टीके से वंचित को जागरूक कर टीका भी दिया जा रहा है।
– महादलित इलाकों व अन्य स्थानों में हो रहा है सर्वे:
डीआईओ डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों व आशा फैसिलिटेटर के साथ बेतिया, बगहा, नरकटियागंज ,गौनाहा के साथ अन्य महादलित टोलों, कोठियां हराज, व अन्य क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम के द्वारा पंचायत व वार्ड क्षेत्र के घर -घर घूमकर सर्वे किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि पंचायत के घरों में कितने सदस्य 18 वर्ष से ऊपर के हैं। कितने लोगों को कोरोना का पहला टीका पड़ा है। उनलोगों ने दूसरा डोज़ लिया कि नहीं। अगर नहीं लिया, औऱ टीका लेने का समय हो गया तो वैसे लोगों को वहीँ एएनएम की सहायता से टीका लगाया जा रहा है।
दूसरे डोज़ के टीकाकरण के बाद ही सुरक्षा सम्भव:
केयर के जिला प्रतिनिधि संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर या, ओमिक्रोन से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी भी लोगों को गांवों में घूमकर दी जा रही है। ताकि पश्चिमी चम्पारण जिलेवासी जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं कोविड के दोनों डोज़ लेकर कोविड से सुरक्षित रहें।
अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी:
सीएस डॉ चौधरी का कहना है कि जो लोग टीकाकरण से वंचित हैं उन सभी को टीका लेने की आवश्यकता है । साथ ही दोनों डोज़ लेकर भी आने वाले कोविड की लहर से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभी भी कोरोना का दौर खत्म नहीं हुआ है। अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है । दूसरा डोज़ लिए बिना कोरोना से हमसब सुरक्षित नहीं है, क्योंकि दूसरे डोज़ के बाद ही शरीर में एन्टी बॉडी का निर्माण होगा।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन:
– अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने सेफ बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।