शारीरिक शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।
शारीरिक शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ”
प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।
एबं सामान्य कर्मी के लिए स्नातक स्वरांजलि संस्था द्वारा आज मानस पथ स्थित स्वरांजलि सभागार में
शिक्षाप्रेमी व संयोजक अनिल रश्मि
की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित
की गई ।
पटना:शारीरिक शिक्षक की
बहाली में एन . सी . सी . ” सी ”
प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को
प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।
एबं सामान्य कर्मी के लिए स्नातक स्वरांजलि संस्था द्वारा आज मानस पथ स्थित स्वरांजलि सभागार में
शिक्षाप्रेमी व संयोजक अनिल रश्मि
की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित
की गई । बैठक में राज्य सरकार से माँग की गई की सभी तरह क़े शिक्षक
बहाली की तरह शारीरिक शिक्षक की
बहाली में *** एन . सी . सी . ” सी ”
प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को
प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।
पिछले सात आठ वर्षों से उच्च विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की बहाली ना होने से खेल प्रतियोगिता में
स्कूल छात्र पिछड़ रहे हैं। विश्वशनीय
सूत्रों से पता चला है़ कि पूर्व में सरकार ने एन .सी .सी . ” सी ” प्रमाण
पत्र प्राप्त उम्मीदवार को मौक़ा दिया जाएगा । फिर विलंब क्यों हो रहा है़।
सरकार इसपर गंभीरता से विचार कर
इन्हें मौक़ा दे।
बैठक में शिक्षाविद विजयेंद्र
चंद्रवंशी , नितिन कुमार वर्मा , संजय यादव , राजा पुट्टु , विक्रम कुमार सिंह , शिवू शर्मा, ओम प्रकाश चौबे शामिल शामिल थे ,उन्होनें कहा
शैक्षिक विकास में सरकार क़ा यह क़दम सराहनीय होगा । धन्यवाद ज्ञापन विपिन मंडल ने किया .