महुआ के मध्य विद्यालय बालक में किया जा रहा कोविड-19 का टेस्ट महुआ। संवाददाता महुआ के मध्य विद्यालय बालक में सोमवार को छात्र-छात्राओं का कोविड-19 टेस्ट किया गया। यहां पर पीएचसी से जांच कर्मी पहुंचकर सभी छात्र छात्राओं का सैंपल लिया। पहले तो स्कूल में जैसे ही कर्मी जांच करने पहुंचे। छात्र छात्राएं डर गए। हालांकि जब उन्हें समझाया गया कि उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए सैंपल लेकर जांच की जाएगी तब वह शांत हुए। स्कूल में छात्र-छात्राओं का एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसके साथ ही ट्रूनेट जांच के लिए भी सैंपल लेकर भेजा गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिदिन 460 लोगों का एंटीजन, 160 का आरटीपीसीआर और 70 का ट्रूनेट जांच किया जाता है। कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया गया है। अस्पताल में आने वाले लोगों की जांच तो होती ही है। अब कर्मी स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं की जांच कर रहे हैं। 3350 लोगों को दिए गए कोविड रोधी टीके: महुआ अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार को यहां अभियान के तहत 3350 लोगों को कोविड-19 के टीके दिए गए। इसके लिए टीका कर्मी घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण को सफल बनाने में लगे हैं। वह खेत से खलिहान तक और घर के किचन तक पहुंच कर छूटे लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। टीकाकरण की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम आदि सक्रिय रूप से लगे हैं। बताया गया कि 3350 लोगों को दिए गए टीके में 2995 को सेकंड डोज और 355 लोगों को फर्स्ट डोज के टीके दिए गए। यहां कॉल सेंटर से 3015 लोगों को कॉल किए गए। जिसमें 704 ने काल रिसीव नहीं किया।