सोमवार को ग्राहकों की उमड़ी भीड़ से बैंकों में मची रही अफरा-तफरी दिन कर्मियों के हड़ताल और शनिवार को बैंक खुलने के कारण नहीं पहुंच पाए थे ग्राहक महुआ।संवाददाता महुआ सहित आसपास के विभिन्न बैंकों में सोमवार को ग्राहकों की इतनी भीड़ हो गई कि दिनभर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्राहकों की भीड़ के कारण बैंक में खड़ा होने का जगह नहीं रहा। लोग रुपए जमा और निकासी के लिए पहुंचे थे। भीड़ के कारण 2 दिनों तक कर्मियों की हड़ताल और शनिवार को बैंक खुलनेे के कारण हुआ। महुआ के स्टेट बैंक हो या सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया हो या केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक हो या पंजाब नेशनल बैंक, उधर बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ऐक्सिस बैंक सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमर पड़ी। भीड़ इतनी हुई की बैंक परिसर में लोगों को खड़ा होने का जगह भी नहीं मिल रहा था। यहां बैद्यनाथपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा पर तो ग्राहकों की इतनी भीड़ हो गई कि बैंक कर्मी परेशान रहे। बताया गया कि 2 दिनों तक कर्मियों की हड़ताल होने और शनिवार को बैंक खुलने पर ग्राहक नहीं पहुंच पाए थे। इसके कारण सोमवार को बैंक के सभी शाखाओं पर उनकी भीड़ हो गई। ग्राहकों की अधिक भीड़ होने और काम नहीं निपटने के कारण कर्मियों को समय से अधिक कार्यालय में काम करना मजबूरी बना। यूनियन बैंक के कर्मी रजत कुमार ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ बैंक खुलते ही उमड़ पड़ी जो शाम तक बनी रही। रुपए जमा और निकासी करने के लिए लोगों की भीड़ हुई। यहां सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक की शाखाओं पर भीड़ हुई जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। मालूम हो कि विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का 2 दिनों गुरुवार और शुक्रवार हड़ताल रहा। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक शनिवार को खुली तो सही पर लोगों को ऐसा लगा कि शनिवार होने के कारण इस दिन भी बैंक बंद रहेगा। जिसके कारण उनकी भीड़ नहीं पहुंच पाई थी।