स्थाई संबद्धता हेतु एन के एस कॉलेज का निरीक्षण किया बिहार विश्वविद्यालय की टीम । रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
स्थाई संबद्धता हेतु एन के एस कॉलेज का निरीक्षण किया बिहार विश्वविद्यालय की टीम । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। हाजीपुर( वैशाली ) बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से अस्थाई संबद्धता प्राप्त नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय अंधरावर चौक, पहाड़पुर तोइ , सहदेई बुजुर्ग का निरीक्षण स्थाई संबद्धता हेतु विश्वविद्यालय की टीम ने किया। निरीक्षण का नेतृत्व डॉ लोहिया कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ रेवती रमन के साथ एलएनडी कॉलेज मुजफ्फरपुर के जंतु विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ,एलएनडी कॉलेज मुजफ्फरपुर के वाणिज्य अध्यक्ष डॉक्टर गुरु मोहन झा ने किया। निरीक्षण के समय सभी विभागों एवं कागजातों की बारीकी से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण टीम द्वारा महाविद्यालय के प्रयोगशालाओं के कक्षों, पुस्तकालय, खेलकूद ,संगीत ,गृह विज्ञान सहित सभी विभागों की जांच की ।शिक्षकों की सूची एवं कर्मचारियों की सूची की भी जांच की गई। महाविद्यालय में उपलब्ध उपस्थित उपस्करों, कक्षाओं, फुलवारी एवं खेल के मैदानों का भी निरीक्षण किया । विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे गतिविधियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण टीम जांच उपरांत संतुष्ट दिख रहे थे। इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव डॉ( मेजर) राजेश्वर पटेल ,प्राचार्य प्रो विकेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह ,प्रो प्रभुनाथ सिंह, प्रो लालबाबू राय, प्रो अनिल कुमार ,डॉ संतोष कुमार, प्रो जमील अख्तर ,डॉ ललीद्र कुमार यादव ,प्रो राजीव कुमार ,प्रो सत्य प्रकाश ,प्रो बेबी झा ,प्रो प्रिया वर्मा, प्रो सुधीर कुमार मालाकार, प्रो राजेश कुमार, प्रो वरुण कुमार वरुण , प्रो कुंदन कुमार, प्रो रतन कुमार रतन , डॉ जहांगीर , दीपक कुमार ,कुंदन कुमार ,जयकुमार सहित अन्य शिक्षाविद एवं कर्मचारी उपस्थित थे।