पटना सिटी:पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल अब नए लुक में। / पटना से बिहार विशेष संवाददाता, ब्यूरो चीफ सनोवर खान के साथ मनोज सिंह की रिपोर्ट।
पटना सिटी:पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल अब नए लुक में।
पटना से बिहार विशेष संवाददाता, ब्यूरो चीफ सनोवर खान के साथ मनोज सिंह की रिपोर्ट।
पटना सिटी:पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल अब नए लुक में।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पटना जिला सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह एवं अस्पताल उपाधीक्षक अलख नारायण सिंह तथा कुशल प्रबंधन के लिए चर्चित चेहरा मोहम्मद शब्बीर खान के कठिन परिश्रम एवं कुशल मार्गदर्शन में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सारी व्यवस्था मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है।
ब्लड बैंक शीघ्र ही शुरू करने की योजना है ताकि मरीज के परिजनों को ब्लड के लिए दलालों के चंगुल में फसना नहीं पड़े।
यह सर्वविदित है की पटना राजधानी का सरकारी अस्पताल के आसपास पास इन दिनों असामाजिक तत्व एवं माफिया गिरोह , दलालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
मरीज के मजबूरी का फायदा उठा कर दलाल अपना काम उल्लू सीधा करते हैं, परिजन को भड़काते है प्राइवेट क्लीनिक में ले जाने की सलाह देते हैं उल्टा सीधा बात करते हैं।
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल इन दलालों पर कड़ी नजर रखता है यहां के सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़क है कि यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी के पास कोई भी दलाल भटक नहीं सकता है थोड़ी सी जानकारी होने पर तुरंत स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया जाता है।
गिरजा अस्पताल के ओपीडी में काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी ₹5 का शुल्क लेकर मरीज को संबंधित डॉक्टर के ओपीडी में भेज देते हैं। डॉक्टर साहब मरीज की उचित जांच पड़ताल करके आवश्यक दवाइयों एवं आवश्यकतानुसार पैथोलॉजी में भेजते हैं कहीं किसी मरीज से अभी तक किसी तरह का शिकायत नहीं मिला है।
सुझाव एवं शिकायत पेटी भी लगाई गई है ताकि कोई मरीज गुप्त रूप से अस्पताल में हो रही असुविधा के लिए अपना सुझाव शिकायत दे सकते हैं जिस पर तत्परता पूर्वक गोपनीय ढंग से विचार किया जाता है।
इस अस्पताल के सुचारू रूप से चलने के कारण पीएमसीएच और एनएमसीएच अस्पताल पर दबाव कम हो गया है और यहां मरीज उचित रूप से अपना इलाज करा रहे हैं। भर्ती मरीजों को भी किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है।