अज्ञात चोरों ने दुकान का ढढ़ी काट कर दुकान में रखे गल्ले से नगद राशि समेत मसाला तथा फल की चोरी कर चलते बने।/ मो एहतेशाम पप्पू
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
वैशाली : पातेपुर में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना की शुरुआत हो गई है.पातेपुर बाजार स्थित मसाला एवं फल के दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान का ढढ़ी काट कर दुकान में रखे गल्ले से नगद राशि समेत मसाला तथा फल की चोरी कर चलते बने। घटना की जानकारी दुकानदार को अहले सुबह उस समय हुई जब दुकानदार अगले दिन अपनी दुकान खोलने पहुंचा।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी जय किशुन साह के पुत्र विनोद कुमार साह ने थाने को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि पातेपुर बाजार स्थित मेन बाजार में उसका मसाला एवं फल का दुकान है। हर दिन की भांति शनिवार की देर शाम वह अपना दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार की सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान में लगा ढढ़ी का ताला कटा हुआ था तथा बगल में लगा बांस का ढढ़ी भी टूटा हुआ है। दुकान के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है। दुकानदार विनोद ने बताया कि शनिवार को दुकान में बिक्री का लगभग दस हजार रुपये गल्ला में रखा हुआ था जिसे चोरों ने चोरी कर ले गया वही लगभग पांच हजार मूल्य का फल तथा मसाला भी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।घटना की जानकारी दुकानदार ने पातेपुर थाने की पुलिस को दिय।जानकारी मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।