December 19, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

चार माह के बच्चे के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.बच्चे की चोरी होने पर बच्चे के मां तथा परिजनों का बुरा हाल है।/ रिपोर्ट एहतेशाम पप्पू

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट

वैशाली : पातेपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में अपनी मां के साथ सोये अवस्था मे एक चार माह के बच्चे के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.बच्चे की चोरी होने पर बच्चे के मां तथा परिजनों का बुरा हाल है। हालांकि इस संबंध में देर शाम तक थाने को कोई लिखित आवेदन नही दिया गया था।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी रंजन राय की पत्नी गीता देवी शनिवार की रात अपने बच्चे को गोद में लेकर अन्य दिनों की तरह सोई थी. सुबह में नींद खुलने पर जब उसने बच्चे को विस्तर पर नही देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. आनन फानन में बच्चे की मां ने घर के अन्य सदस्यों से बच्चे के संबंध में जानकारी ली तो सभी लोगो के होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस संबंध में बच्चे की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही उसका ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन होने के बाद से ही लगातार वह इलाजरत थी। शनिवार की शाम स्थानीय चिकित्सक आकर उसे सुई दिए थे. जिसके बाद महिला गहरी नींद में सो गई थी. महिला के सोये अवस्था मे ही बच्चे की दादी ने बच्चे को उसकी मां के गोद मे सुलाकर खुद सोने चली गई थी। घर के सभी लोग सो गए थे. सोने के बाद घर मे लगे खिड़की से किसी अज्ञात चोरों ने खिड़की से सोये अवस्था मे बच्चे की चोरी कर लिया. रविवार के भोर करीब तीन बजे जब बच्चे की मां की नींद खुली तो बच्चे को विस्तर पर नही पाकर बेचैन हो गई। आनन फानन में महिला ने घर के अन्य सदस्यों को जगाया तथा बच्चे के संबंध में पूछा तो बच्चे घर मे नही होने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घर के सदस्यों के चींखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट कर बच्चे की तलाश में जुट गए। रविवार की देर शाम तक बच्चे का कोई अता पता नही चलने पर लोगो ने घटना की शिकायत पातेपुर थाने की पुलिस से करने की बात बता रहे है। हालांकि घर से नवजात बच्चे की चोरी होने से पूरे क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल कायम है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.