मुजफ्फरपुर जिले की प्रत्येक पंचायतों के 10-10 युवा होंगे आपदा जोखिम न्यूनीकरण पहलुओं एवं रेस्क्यू तकनीकों पर प्रशिक्षित*
1 min read*मुजफ्फरपुर जिले की प्रत्येक पंचायतों के 10-10 युवा होंगे आपदा जोखिम न्यूनीकरण पहलुओं एवं रेस्क्यू तकनीकों पर प्रशिक्षित*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री युवा स्वयंसेवक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक पंचायतों से 10 – 10 युवा स्वयंसेवकों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं रेस्क्यू तकनीकों पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि आपदा प्रबंधन पर आम जन समुदाय को जागरूक किया जा सके तथा आपदा की स्थिति में स्थानीय रिस्पांस को बेहतर किया जा सके। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 दिवसीय है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवक निस्वार्थ भावना एवं स्वयं सेवा से आपदा जोखिम न्यूनीकरण व रिस्पांस संबंधी कार्यों में जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देंगे।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के प्रथम बैच में 40 से अधिक युवा स्वयंसेवक बिहटा, पटना में अवस्थित राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के मुख्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को विभिन्न आपदाओं के पूर्व दौरान एवं पश्चात चरणों में की जाने वाली गतिविधियों यथा पूर्व चेतावनी प्रणाली, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना निर्माण, विद्यालय सुरक्षा योजना, खतरा आंकलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, टास्क फोर्स निर्माण, नाव सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, भूकम्प सुरक्षा, बाढ़ पूर्व तैयारी, राहत कार्यों का संचालन, कोविड रोकथाम, व्रजपात से बचाव आदि के साथ रेस्क्यू तकनीकों जैसे बेसिक मेडिकल एक्सपेंस, डैमेज बिल्डिंग रेस्क्यू, रोप वे ब्रिज मेकिंग, ड्राई रेस्क्यू, वेट रेस्क्यू, स्विमिंग, रेफरल मेथड, फायर रिस्पांस, सीपीआर, स्पिंलिंटिग, बायोलॉजिकल डिजास्टर रिस्पांस, तटबंध सुरक्षा आदि पर सत्र आधारित एवं प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।