दूसरे डोज़ के कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार भी पाएं / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readदूसरे डोज़ के कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार भी पाएं / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– पुरस्कार वितरण से लोगों में टीकाकरण को लेकर देखा जा रहा है उत्साह
– स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो रहा है पुरस्कार वितरण
मोतिहारी, 17 दिसम्बर ।’ कोविड महामारी से बचाव को अगले कुछ वर्षो तक लोगों को कोविड टीकाकरण कराए जाने के साथ ही मास्क लगा कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।” यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन का। उन्होंने बताया कि कोविड के नए खतरों से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी प्रखण्डों में टीका रथ के साथ स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के द्वारा कोविड टीकाकरण कराए जाने को लेकर जागरूक किया जाता रहा है। जिसके कारण लोगों ने कोविड की पहली डोज़ ली, अब उन्हीं लोगों को पुनः समय पर कोविड के सेकेंड डोज़ लेने के लिए जागरूक करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। ताकि लोग दूसरे डोज़ के साथ कोविड टीकाकरण कराकर भी पुरस्कार भी पाएं।
जिले भर में चल रही है कोविड सेकेंड डोज़ टीकाकरण की मुहिम:
सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कोविड टीकाकरण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले भर में कोविड के सेकेंड डोज़ टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों के बीच दूसरे सप्ताह के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। वहीं पुरस्कार वितरण के कारण लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई जगह कोविड टीकाकरण से वंचितों को अभी भी कोविड की पहली डोज़ दी जा रही है।
सेकेंड डोज़ के प्रति लोगों जागरूक करते हुए पुरस्कार का वितरण किया जा रहा है:
मोतिहारी सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया गया कि राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण से दूसरे खुराक के स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से दूसरे खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू तिथि के 7 दिन के अंदर में अगर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिया जाता है तो उन्हें लक्की ड्रॉ के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। आज जिले के सदर प्रखंड अस्पताल एवं हरसिद्धि प्रखण्ड स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य प्रखण्डों के लाभुकों के बीच कोविड की दूसरी डोज़ लेने वालों को लक्की ड्रा में शामिल करते हुए पुरस्कार का वितरण किया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा कोविड टीका के महत्त्व पर चर्चा के साथ महामारी से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन की सीख भी दी गयी। इसके साथ ही वंचितों को कोविड सेकेंड डोज़ के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मोतिहारी सदर प्रखंड अस्पताल में 11 लोगों को यह पुरस्कार दिया गया, जिसमें ढोढ़ी राम को प्रथम पुरस्कार के तौर पर कम्बल मिला बाकी 10 लोगों को अन्य पुरस्कार मिले।
आज हरसिद्धि स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर कोविड सेकेंड लेने वाले लाभार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया गया लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक है। साप्ताहिक लक्की ड्रॉ में कोविड-19 पोर्टल से जिला पदाधिकारी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। डॉ संतोष कुमार, केयर ब्लॉक मैनेजर विक्रान्त कुमार,के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं मोतिहारी सदर स्वास्थ्य केंद्र पर पुरस्कार वितरण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अख़्तर, डॉ संजुपता प्रवीण, बिनोद कुमार , केयर इंडिया से अरविंद कुमार, पप्पू कुमार , आशुतोष कुमार,राजन के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।