करोना को भगाना है दूसरा टीका लगाना है स्लोगन के साथ महादलित टोलों की महिलाओं को किया गया जागरूक/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकरोना को भगाना है दूसरा टीका लगाना है स्लोगन के साथ महादलित टोलों की महिलाओं को किया गया जागरूक/रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– समाजसेवी कोविड टीकाकरण एवं स्वच्छता का दे रहे हैं संदेश
– पकड़ीदयाल प्रखण्ड के श्रीपुर नवादा द्वारिका नगर में चला जागरूकता अभियान
मोतिहारी, 16 दिसंबर ।
पूर्वी चम्पारण जिले में स्वास्थ्य विभाग, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड को हराने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पकड़ीदयाल प्रखण्ड के श्रीपुर नवादा द्वारिका नगर मुसहर बहुल टोला के 100 से ऊपर महिलाओं ने “करोना को भगाना है दूसरा टीका लगाना है” स्लोगन के साथ कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने का संकल्प लिया। समाज सेवी संस्था बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप पूर्वी चंपारण द्वारा पकड़ीदयाल प्रखंड अंतर्गत उपरोक्त गांव के मुसहर समुदाय के बीच आपदा पूर्व तैयारी और कोविड-19 टीकाकरण से वंचित परिवारों को टीका लेने को प्रेरित किया गया। संस्था के जिला प्रतिनिधि अमर ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने प्रथम टीका लिया है उसी प्रकार दूसरा टीका अवश्य लगवा ले। इसके लिए घर घर स्वास्थ्य कार्यकर्ता और दीदी लोग भ्रमण कर रही हैं। एक-दो दिन काम भी छोड़ना पड़े तो छोड़ कर टीका अवश्य ले लें।
– टीकाकरण के साथ स्वच्छता भी जरूरी;
अमर ने कहा कि बाल बच्चों की साफ सफाई पर भी ध्यान दें। उन्होंने बताया कि कोविड काल में जिन्हें कोविड की समस्या हुई भी तो देखा गया कि वैसे लोग ज्यादा सुरक्षित थे, जिन्होंने कोविड का टीकाकरण कराया। इसलिए सरकार सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों, पुलिस प्रशासन के साथ सरकारी कर्मियों को और अब सभी का टीकाकरण करा रही है। कोविड का टीका मुफ्त है औऱ इसे लेने में कोई खतरा नहीं तो हम सभी को कोविड टीका जरूर लगवाना चाहिए। खासकर दूसरा डोज़ जरूर समय पर लगवाना चाहिए। अब जो लोग कोविड का टीका ले रहे हैं उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कार भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर रमेश माझी ने भी अपने विचार रखे।
– नजदीकी स्थानों पर भी हो रहा है कोविड टीकाकरण;
कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित करें।, कोविड टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, व स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। । ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खुश हैं कि उन्हें इस महामारी के दौरे में घर से बाहर,अस्पताल भी जाना नहीं पड़ रहा है । आसानी से घर के बगल में ही टीका मिल जा रहा है ।
बैठक को शिवबालक राय ,परीक्षण माझी, रामचंद्र माझी, शिवकली देवी ,सीतलपती देवी और जानकी देवी भी संबोधित किया।
समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर।ङ बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं ।