किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना। रिपोर्ट नसीम रब्बानी
वैशाली बिदुपुर। शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती पर गुजरात के आणंद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि, और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में उद्बोधन का सीधा प्रसारण ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में, बिदुपुर प्रखण्ड के सैदपुर गणेश पंचायत में निजी भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सरोज रंजन पटेल जी के निर्देशानुसार किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उद्बोधन करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आत्मनिर्भर किसान प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ कर सरकार से मिल रही भरपुर मदद् लें । प्राकृतिक खेती को लेकर प्रयास करने पर सकारात्मक प्रभाव गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है। अमृत महोत्सव में हर पंचायत का कम से कम एक गांव को प्राकृतिक खेती से जोड़ने पर बल दिया तथा छोटे किसान जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि है उन्हें प्राकृतिक खेती से जुड़ने पर अधिक फायदा होगा। लगभग तीस मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हित में खेती को लाभकारी बनाने में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर बिदुपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार, मंडल महामंत्री आनंदी सिंह कुशवाहा, शक्ति केंद्र प्रमुख प्रमोद पासवान,मेघन महतो, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार,रवि कुमार पासवान सहित काफी संख्या में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सीधा प्रसारण देखा।